I am brown, I am skinny, I am tall, and I am proud of who I am and what I am, I have been body shamed for years for being 'too' tall, 'too' skinny and 'too' flat. I used to feel ashamed of my skinniness once. I am glad for not being the part of the 'society' which is full of people who have endless flaws and no achievements throughout their life but of wasting resources and have nothing to do except picking out mistakes in what others do and pointing out their flaws. But the best part is embracing what you are because being curvy or flat, tall or short, brown or fair just does not matter. What really matters is your brains , personality ,what you think of yourself. You are different and that is your strength. The next time you decide to comment on what someone else is, see where you stand and what you are.
Wednesday, 19 April 2017
Monday, 10 April 2017
samay ka pahiya
कहते है जो आया है वो जाएगा , राजा ,रंक ,फ़कीर । समय के इस चक्र में हम कही लोगो से मिलते हैं , कुछ हमारे हमदर्द बन जाते हैं ,कुछ बिछड़ जाते हैं । दुर्भाग्यवश इस सफर में कुछ हमारा साथ हमेशा क लिए छोड़ देते हैं , जिन्हे चाह कर भी वापिस नहीं लाया जा सकता । इस बात से वाकिफ होते हुए भी की जो आया है वो जाएगा , हम इस बात को कही न कही मानना नहीं चाहते । पर यह परिस्थिति कभी न कभी आनी ही है । काल का चक्र कोई नहीं रोक सकता । काल खुद को दोहराता है ।
Tuesday, 4 April 2017
Marriage
Marriage is an institution of love, understanding and togetherness. It means a certain amount of compromise from both the partners in order to promise each other ' no sacrifice'.
It's really heartbreaking to see that the youth today does not believe in the institution of marriage and our elders have a mentality that arrange marriages are far more better than love marriages.
Well! I personally believe failed relationships happen for many reasons, and the failure of a relationship is often a source of great psychological anguish.
Most of us have to work consciously to master the skills necessary to make them flourish. So start believing people ,it's not 'love' or 'arrange' its you and destiny who decides your journey and steps in this precious relationship and bond called 'marriage'.
So explore and give a try.
In search of finding innerself
Saturday, 1 April 2017
नया दौर
नन्ही सी पारी आज बड़ी सी गो गयी है , घर से क्या निकली खुद ही खो चुकी है । ज़िन्दगी की इस भगा दौड़ी में हम कही न कही खुद को खो चुके है । सब की ख़ुशी में अपनी हँसी भूल चुके है । अच्छे थे वो बचपन के लड़कपन के दिन जब सिमटी थी ज़िन्दगी कुछ गलियों के अंदर ।
नादान ही खुश थे उन बचपन की गलियों में ,बड़े क्या हुए है खुद को ही भूले ।इस रफ़्तार भरी ज़िन्दगी में हम गलती से ही सही पर हम काम और रिश्तों को उलझा रहे है । रिश्तों की डोर इतनी ज़्यादा कमज़ोर हो चुकी है की चंद लमहों में ही टूटने को आती है ।
"रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाए ,
टूटे से फिर न जुड़े, जुड़े गाँठ पढ़ जाए ।"
ये दोहा हम सबने कभी न कभी तो पढ़ा होगा ,पर इन शब्दो के मायने उन गलियों से निकलकर ही समझ आए है । रिश्तों में दरारें आती है , और ठीक भी हो जाती है पर कहीं न कहीं फिर से जुड़े उन रिश्तों में गांठे लग ही जाती है और इसी झिझक से रिशतें और बिगड़ने लग जाते है ।
ऐसे में सवाल यह उठता है की ऐसी परिस्थिति में किआ क्या जाए ?
किसी भी परिस्थिति में खुद न खोने दे मेरे दोस्तों । आपके चेहरे की मुस्कुराहट वक़्त के साथ काम नहीं होनी
चाहिए ।
टूटे हुए रिश्तों को वक़्त के साथ ठीक करना ज़रूरी है परंतु अगर वे रिशतें कच्चे धागों से बंधे है तो उन्हें जाने देना ही बेहतर होगा वरना खुद को इस भीड़ में खोने में ज़्यादा वक़्त नहीं लगेगा ।
'नन्ही सी परी अब उड़ने को है चली
हर कदम एक जंग सी है लग रही,
राह में है मोड़ कई ,
पर यही ज़िन्दगी का मतलब सिखलाती है ।'
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
Whenever we talk about goal or purpose of one’s life, the first question arises how closely we know ourselves. We see many souls around us...
-
The 5Ks or kakkars or kakke is one of the most important aspect of Sikhism, are the five articles of faith worn by all baptised Sikhs or ...
-
Around the world, whenever there are discussions about culture and tradition, India always comes on top of it. Our country has long be...