कहते है जो आया है वो जाएगा , राजा ,रंक ,फ़कीर । समय के इस चक्र में हम कही लोगो से मिलते हैं , कुछ हमारे हमदर्द बन जाते हैं ,कुछ बिछड़ जाते हैं । दुर्भाग्यवश इस सफर में कुछ हमारा साथ हमेशा क लिए छोड़ देते हैं , जिन्हे चाह कर भी वापिस नहीं लाया जा सकता । इस बात से वाकिफ होते हुए भी की जो आया है वो जाएगा , हम इस बात को कही न कही मानना नहीं चाहते । पर यह परिस्थिति कभी न कभी आनी ही है । काल का चक्र कोई नहीं रोक सकता । काल खुद को दोहराता है ।
No comments:
Post a Comment